Sports

अगले साल हो सकता है वुमेंस आईपीएल, मेंस आईपीएल की कुछ फ्रेंचाइजी टीमों को खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

मुंबई। बीसीसीआई ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बीसीसीआई रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2023 में वुमेंट आईपीएल शुरू होने की संभावना है, वहीं एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महिला इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन सितंबर में हो सकता है।

IPL प्लेऑफ के मौके पर BCCI ने शेयर होल्डर्स के साथ मार्च 2023 में टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए शेड्यूल निर्धारित किया है. अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो सितंबर को दूसरे ऑप्शन के रूप में रखा गया है.

आईपीएल 2022 के दौरान हाल ही में पुणे में महिला टी20 चैलेंज का आयोजन हुआ था। इसमें तीन टीमों ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवाज और वेलोसिटी ने हिस्सा लिया था। सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले को देखने के लिए करीब साढ़े 8 हजार दर्शक मैदान में पहुंचे थे. ऐसे में वुमेंस आईपीएल के आयोजन की उम्मीद और भी बढ़ गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH