Sports

अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कपिल देव का बड़ा बयान, कहा- तुम हमेशा….

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था लेकिन वो बेंच पर ही बैठे रह गए। उन्हें टीम ने एक भी मैच में में शामिल नहीं किया।

कपिल देव ने कहा है कि वह हमेशा अतिरिक्त दबाव इसलिए महसूस करेंगे, क्योंकि उनका सरनेम तेंदुलकर है। कपिल देव ने कहा कि अर्जुन अपने सरनेम के कारण हमेशा थोड़ा अतिरिक्त दबाव महसूस करेंगे। महान सचिन तेंदुलकर द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करना किसी भी आधुनिक बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है, उनके बेटे की तो बात ही छोड़ दीजिए। कपिल को लगता है कि अर्जुन की तुलना उनके पिता से नहीं की जानी चाहिए और उनकी उम्र को देखते हुए, उसे एक युवा की तरह खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए।

कपिल देव नेकहा, “सब उसके बारे में क्यों बात कर रहे हैं? क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं। उसे अपना क्रिकेट खेलने दें और उसकी तुलना सचिन से न करें। तेंदुलकर का नाम रखने के फायदे भी हैं और नुकसान भी। डॉन ब्रैडमैन के बेटे ने अपना नाम बदल लिया, क्योंकि वह उस तरह के दबाव को नहीं झेल सके। उन्होंने ब्रैडमैन उपनाम हटा दिया, क्योंकि सभी को उम्मीद थी कि वह अपने पिता की तरह निकलेंगे।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH