Sports

इस वजह से बेन स्टोक्स ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास, नासिर हुसैन ने बताया कारण

लंदन। इंग्लैंड को वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले धाकड़ आलराउंडर बेन स्टोक्स ने बीते दिनों वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन इसका कारण बताया है। नासिर हुसैन का कहना है कि इसका कारण शारीरिक थकावट है क्योंकि इस समय सभी फॉर्मेट क्रिकेट बहुत ज्यादा खेला जा रहा है।

स्टोक्स ने 2011 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और 105 एकदिवसीय मैचों में 38.98 के औसत से 2924 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। 42.39 की औसत से 74 विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछली गर्मियों में पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से श्रृंखला जीत के दौरान टीम की कप्तानी की थी।

मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने विदाई वनडे मैच में इंग्लैंड के 62 रनों की हार में ऑलराउंडर सिर्फ पांच रन ही बना सके और विकेट भी नहीं ले सके। हुसैन ने कहा कि स्टोक्स का 50 ओवर से संन्यास लेने का फैसला मुख्य रूप से शारीरिक थकावट है।कार्यभार प्रबंधन दुनिया भर के क्रिकेटरों के लिए एक प्रमुख मुद्दा बन गया है और भले ही स्टोक्स ने टेस्ट टीम को लगातार चार जीत दिलाई, लेकिन वह परेशान दिख रहे हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH