नई दिल्ली। विराट कोहली एशिया कप में अपनी शानदार बल्लेबाजी के बूते आईसीसी टी 20 रैंकिंग 14 पायदान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ही ऐसे खिलाड़ी है बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-15 में शामिल हैं।
टेस्ट में विराट कोहली 12 वें स्थान पर वहीं रोहित शर्मा 9 वें स्थान पर, वहीं वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्म क्रमश: 5वें और छठे स्थान पर और टी20 में रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रमश: 14वें स्थान और 15वें स्थान पर मौजूद हैं. वहीं आपको बता दें कि इन दोनों के अलावा भारत के स्टार बैट्समैन सूर्यकुमार यादव टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर मौजूद हैं.