Sports

IND VS NZ : बारिश की वजह से धुला पहला टी-20, 20 नवंबर को खेला जाएगा दूसरा मुकाबला

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 शुक्रवार को भारी बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया।आधिकारिक बयान की घोषणा हो चुकी है। बारिश नहीं रूकी और इस मैच को रद्द घोषित कर दिया गया है।

अब सीरीज का दूसरा मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा, उम्मीद की जानी चाहिए कि यहां से तो कम से टीम इंडिया विजयी आगाज कर सके। मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार थी, लेकिन बारिश के कारण सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। अब दो दिन का इंतजार करना पड़ेगा।

टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ियों को इस सीरीज से रेस्ट दिया गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल आराम पर हैं और इसीलिए हार्दिक पांड्या को कप्तानी दी गई है। इससे पहले भी हार्दिक पांड्या दो मैचों में आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। सीरीज के लिए राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बनाया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH