हैदराबाद| यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना चुनाव प्रचार के दूसरे दिन रोड शो व आखिरी सभा कुथबुल्लापुर विधानसभा क्षेत्र में की। यहां भाजपा प्रत्याशी कुना श्रीसिलम गौड़ के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसमर्थन को वोट में बदलने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत विकसित देश बन रहा है, लेकिन तेलंगाना भ्रष्टाचार का शिकार हो रहा है।
आप हर ओर कमल खिलाइए, तेलंगाना को माफिया मुक्त कराइए। लैंड, सैंड माफिया के अवैध साम्राज्य पर यूपी का बुलडोजर चलेगा। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनेगी तो मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर एससी-एसटी व ओबीसी को इसका लाभ मिलेगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में लोग भारत को बड़े सम्मान के साथ देख रहे हैं। कांग्रेस शासन में मुंबई जैसे हमले होते थे, लेकिन मोदी जी के शासन में आतंकवाद के खिलाफ एयर व सर्जिकल स्ट्राइक होती है।