जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में सोमवार सुबह भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 महिलाएं शामिल हैं. जबकि इस हादसे में 35 श्रद्धालु घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, आज सावन का सोमवार होने की वजह से मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जमा हुई थी। जलाभिषेक के लिए मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई थी। सभी भक्त सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर पहुंचे थे। इसी दौरान मंदिर में जाने वाले रास्ते पर भगदड़ मच गई. जिससे बड़ा हादसा हो गया और सात लोगों की जान चली गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए।
जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि, “जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हुए हैं। हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है।”