अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बार्सिलोना से अलग होने की बात स्वीकार की हैं। मेसी अपने पुराने फुटबॉल क्लब से अलग होने के बाद अब पीएसजी के साथ जुड़ने वाले हैं। वह इस संबंध में पेरिस पहुंच रहे हैं और जल्दी ही एक बड़ी डील साईन करने के साथ पीएसजी से जुड़ जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें पीएसजी की तरफ से सालाना 257 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलने की उम्मीद है, यह कॉन्ट्रैक्ट दो साल का होगा जिसे 2024 तक बढ़ाया जा सकता है। पीएसजी ने मेसी के साथ दो साल का करार किया है। करार में तीसरे साल का भी विकल्प भी है पर इसका फैसला मेडिकल आधार पर होगा।
र्सिलोना को छोड़ने के बाद उनके पास कई सारे विकल्प थे लेकिन उन्होंने पीएसजी से जुड़ने का फैसला किया है। बार्सिलोना और मेसी के बीच पैसों का लेनदेन बड़ा मुद्दा था, जिसकी वजह से दिग्गज फुटबॉलर ने अपने इस फुटबॉल क्लब से 21 साल पुराना साथ छोड़ने का फैसला किया। हालांकि मेसी अगले पांच सालो तक बार्सिलोना से जुड़ने के लिए तैयार थे लेकिन क्लब ने आर्थिक समस्याओं का हवाला देते हुए मेसी ने नाता तोड़ लिया।
34 वर्षीय मेसी ने रविवार को आसुंओं के साथ बार्सिलोना को अलविदा कहा। हालांकि वह बार्सिलोना से नाता नहीं तोड़ना चाहते थे और आधे वेतन पर भी उससे जुड़े रहना चहते थे। स्पेनिश लीग के वित्तीय नियमों के कारण मेसी का क्लब के साथ नया अनुबंध नहीं हो पाया। 12 साल में बार्सिलोना से जुड़ने वाले मेसी ने 17 वर्षों में रिकॉर्ड 34 ट्रॉफियां जीती और रिकॉर्ड 778 मैचों में 672 गोल किए।
इस डील के बाद अब एक बार फिर अर्जेंटीना के मेसी और ब्राजील के नेमार एक साथ खेलते दिखेंगे। फ्रांस के युवा स्ट्राइकर काइलियान म्बापे भी पीएसजी में ही हैं ऐसे में क्लब को इस तिकड़ी से काफी उम्मीदें होंगी। मेसी के इस करार में पीएसजी के कोच मौरिसियो पोचेटिनो ने अहम भूमिका निभाई है।