EntertainmentTop News

राज कपूर की 100वीं जयंती पर , सितारों का जमावड़ा

मुंबई। मुंबई में राज कपूर के 100 साल पूरे हुए इवेंट में रणबीर कपूर अपनी खूबसूरत पत्नी आलिया भट्ट के साथ स्टाइलिश अवतार में नजर आए. भारतीय सिनेमा के दिग्गज राज कपूर की 100वीं जयंती का जश्न कपूर फैमिली धूमधाम से मना रही है. जयंती से एक दिन पहले शुक्रवार को शामिल होने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सफेद साड़ी में कहर ढा दिया.

राज कपूर की 100 वीं जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. पूरे हुए इवेंट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने सभी का ध्यान खींचा. हाल ही में आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में वह इवेंट में पहनी गई व्हाइट साड़ी में नजर आ रही हैं. इस पोस्ट पर आलिया के फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने खास कैप्शन भी लिखा है.

पालेकर (80) ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उनकी शुरुआती फ़िल्में वैसी ही थीं जैसी आज वामपंथी सोच के तौर पर देखी जाती हैं. वे सभी फ़िल्में एक आम आदमी की हैं, एक शोषित व्यक्ति जो आलोचना कर रहा है, व्यवस्था के बारे में टिप्पणी कर रहा है। ऐसे थे राज कपूर।’’ शर्मिला टैगोर ने ‘अभिनय को एक अद्भुत पेशा’ बनाने का श्रेय राज कपूर और दिलीप कुमार को दिया। टैगोर ने कहा, ‘‘दिलीप कुमार और राज कपूर से लेकर इन सभी ने सिनेमा में अपना योगदान दिया है। हम सभी अपने महापुरुषों के बहुत आभारी हैं। राज कपूर की सभी फ़िल्में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग इन्हें देखेंगे। ’’ माधुरी दीक्षित ने राज कपूर को एक जुनूनी और दूरदर्शी फिल्मकार के रूप में वर्णित किया, जो महान सिनेमा बनाने के लिए असाधारण दूरी तक जाने को तैयार थे। माधुरी ने कहा, ‘‘राज जी एक बहुत ही जुनूनी फिल्मकार थे। मैंने सुना है कि वह एक खूबसूरत फिल्म बनाने के लिए सेट बनाने या जो कुछ भी कर सकते थे, उसे करने के लिए अपना घर गिरवी रख देते थे या अपना घर तक बेच देते थे।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH