Top NewsUttar Pradesh

दिल्ली से गया जा रही महाबोधि एक्‍सप्रेस पर प्रयागराज में पथराव, कई यात्री घायल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। नई दिल्ली से बिहार के गया जा रही महाबोधि एक्र्सप्रेस ट्रेन पर अराजकतत्वों ने जमकर पथराव किया।इस दुस्साहसिक वारदात में कई यात्री घायल हो गए।रात लगभग पौने नौ बजे महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से गया के लिए रवाना हुई, यमुना ब्रिज के पहले ही उस पर जमकर पथराव शुरू हो गया।

लगभग 50 से 60 पत्थर फेंके गए। एस-तीन कोच में खिड़की के अंदर भी कई पत्थर पहुंचे, जिससे कई यात्री घायल हो गए। कोच में चीख-पुकार मच गई। लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। ट्रेन में सवार आरपीएफ के जवानों ने पत्थर फेंकने वालों को ललकारा तो सभी फरार हो गए।

रेलवे जांच में जुटी

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है। आरपीएफ को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ट्रेन पर पथराव की सूचना मिलने पर प्रयागराज जंक्‍शन से आरपीएफ के उप निरीक्षक एसपी सरोज भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रेन वहां से रवाना हो चुकी थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH