NationalTop News

ज्वैलरी की दुकान पर चोरी का अजीबों-गरीब मामला, ग्राहक बनकर आये 5 लाख रुपये का गहना लेकर फरार

भद्रक। ओडिशा के भद्रक जिले में एक ज्वैलरी की दुकान पर चोरी का अजीबों-गरीब मामला देखने को मिला है। दरअसल यहां एक दुकान पर गहने खरीदने आया एक शख्स मात्र कुछ ही मिनटों में दुकान से 5 लाख रुपये का गहना लेकर फरार हो गया। यह घटना भद्रक की एक ज्वैलरी शॉप की है। यहां दो बदमाश पहले तो ग्राहक बनकर ज्वैलरी शॉप में घुसे। शोरूम के कर्मचारियों को लगा कि ये लोग असली ग्राहक हैं। एक बदमाश ने तो स्टाफ को नमस्कार तक किया, ताकि किसी को उनके चोर होने पर शक न हो सके। इस दौरान दौरान बदमाशों ने शोरूम पर काम कर रहे कर्मचारी से गहने दिखाने की बात कही।

गहने देखने के बहाने चोरी

इस दौरान जैसे ही स्टाफ ने उन्हें गहने दिखाने शुरू किए, उन्होंने बहाने से गहनों की तस्वीर खींची और कहा कि वे घर पर तस्वीर भेजकर सलाह लेंगे। इसके बाद बदमाशों ने फोन पर बात करने का नाटक किया और अचानक शोरूम से भाग निकले। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश कितने प्रोफेशनल थे। उन्होंने शोरूम में केवल कुछ मिनट बिताया और पूरी वारदात को बिना किसी हड़बड़ी के अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना

बता दें कि इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले चोर शोरूम के अंदर आते हैं। इसके बाद वह शोरूम में काम कर रहे लोगों से गहने दिखाने को कहते हैं। इसके बाद दुकानदार उन्हें गहने दिखाने लगते हैं। तभी वह एक सोने का हार चोरों को दिखाता है। देखते ही देखते चोर पहले तो गहने को बॉक्स से निकालकर हाथों में लेता है और फिर धीरे से वह आगे बढ़ता है और फिर तेज रफ्तार से दुकान से निकलकर भाग जाता है। जबतक दुकान में काम कर रहे लोगों को समझ आता है, तब तक चोर वहां से फरार हो जाता है। बता दें कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की पहचान कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH