Top NewsUttar Pradesh

महाकुंभ में नहाते और कपड़े बदलते महिलाओं के वीडियो बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, DIG ने दिया सख्त आदेश

महाकुंभनगर। महाकुंभ के लिए लाखों श्रद्धालु संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं. अब तब 55 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी यहां लगाई है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो महाकुंभ की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. महिलाओं के संगम स्नान के वीडियो को वो लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं. तो वहीं, कई लोग उन वीडियो को बेच भी रहे हैं. लेकिन यूपी पुलिस ने भी अब ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया. है.

प्रयागराज पुलिस ने महिला स्नानार्थियों की अमर्यादित वीडियो को पोस्ट करने और बेचने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया- महिला श्रद्धालुओं की अशोभनीय वीडियो, फोटो शेयर करने और टेलीग्राम पर बेचने का दावा करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

डीआईजी वैभव कृष्णा का बयान: सोशल मीडिया पर संगम में स्नान कर रही, कपड़े बदल रही महिलाओं के फोटो और वीडियो अपलोड करने और बेचने वालों के साथ-साथ खरीदने वालों पर भी होगी कार्रवाई.

उन्होंने आगे कहा: टेलीग्राम चैनल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चिन्हित किया जा रहा. यह गंभीर अपराध है, हमारी टेक्निकल टीम ऐसे एकाउंट्स के Real stake holders तक पहुंच रही है. सोशल मीडिया की कंपनी से भी मदद ली जा रही है. बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो अपलोड करना गंभीर अपराध है, जिन सोशल मीडिया साइट्स पर ऐसे फोटो वीडियो अपलोड किए गए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. टेलीग्राम चैनल से इन फोटो वीडियो के खरीदारों को भी जेल भेजा जाएगा।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH