Top NewsUttar Pradesh

दिल्ली-एनसीआर में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, पीएम मोदी ने लोगों से की खास अपील

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के साथ ही लोगों ने तेज आवाज भी सुनाई दिए जाने का दावा किया है। लोगों को शुरु में ऐसा लगा कि कहीं कुछ जोर का धमाका हुआ है। इस कारण आवाज के साथ जमीन और इमारत हिली है। कुछ देर बाद लोगों को अहसास हुआ कि ये भूकंप के झटके थे।

पीएम मोदी ने क्या कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

आपातकालीन सेवा के लिए डायल करें 112- दिल्ली पुलिस

भूकंप के तेज झटकों के बीच दिल्ली पुलिस ने खास बयान जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप सभी लोग सुरक्षित होंगे। दिल्ली में किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए Dial 112 पर कॉल करें।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH