नई दिल्ली। मंगलवार सुबह गहरी नींद में सोए लोगों को भूकंप के तेज झटकों ने जगा दिया। सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर आए इस भूकंप का असर बिहार-लखनऊ से लेकर दिल्ली-एनसीआर कक महसूस किया गया। बिहार में जहां इसकी तीव्रता 6.38 रही तो वहीं लखनऊ में रेक्टर स्केल पर यह 7.1 मापा गया। इन दो जगहों पर झटके इतने तेज थे कि लोग कुछ देर तक डर के साए में ही रहे। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। भारत के अलावा नेपाल, तिब्बत और चीन तक में इसके असर को महसूस किया गया है। वहां इसकी तीव्रता 7.1 रही।
बिहार और लखनऊ में जोरदार झटके
उत्तर प्रदेश में मंगलवार की सुबह भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहला दिया। 10 सेकेंड से अधिक समय तक धरती हिलती रही, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। कड़ाके की ठंड में आए इन झटकों ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी। यहां इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है। बिहार में भी लोगों को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए। बिहार की राजधानी पटना में सुबह करीब 6:32 बजे से झटके लगने शुरू हुए। पहले हल्के झटके लगे। इसके बाद तेजी से धरती हिली। सुबह में नींद में सोए लोग भूकंप के झटकों की वजह से जग गए। सोसायटी में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल कर खुले में पहुंच गए।
दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस हुए झटके
दिल्ली-एनीसआर में भी बताया गया कि भूकंप के झटकों का असर रहा लेकिन यह झटके बहुत तेज नहीं थे। बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका असर सबसे ज्यादा था। नेपाल और भारत में आपातकालीन टीमें अलर्ट पर हैं और भूकंप के प्रभाव का आकलन कर रही हैं। अधिकारी स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं और नागरिकों से शांत रहने और आने वाले झटकों के लिए तैयार रहने की अपील कर रहे हैं।