Uttar Pradesh

सीतापुर में स्कूल प्रिंसिपल को गोली मारने वाला छात्र लखनऊ से गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी के सीतापुर में स्कूल प्रिंसिपल को गोली मारने वाले छात्र को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने प्रिंसिपल को गोली मारने में प्रयुक्त देसी पिस्टल भी आरोपी छात्र से बरामद कर ली है। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर सीतापुर ले जाय जा रहा है।

प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा ने छात्र को अनुशासनहीनता के लिए फटकार लगाई थी और लड़के ने शनिवार को सीतापुर परिसर में उस पर गोली चला दी। घटना सदरपुर थाना क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज की है। प्रिंसिपल के पेट में गोली लगी, उन्हें पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ट्रॉमा सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया।

डॉक्टरों ने कहा कि, गोली लगने से शरीर को कोई भी महत्वपूर्ण अंग डैमेज नहीं हुआ है और प्रिंसिपल के शरीर से गोली निकाल ली गई है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH