Top NewsUttar Pradesh

भगदड़ नहीं, तबीयत खराब होने की वजह से हुई थी सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय की मौत, अधिकारियों ने किया खुलासा

प्रयागराज। सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ मेला में तैनात सब इन्स्पेक्टर अंजनी कुमार राय की भी कुम्भ में हुई भगदड़ में मौत हो गई है। हालांकि अधिकारियों ने उनकी मौत की वजह तबीयत खराब होना बताया है। उनकी तैनाती बहराइच जिले में थी। वह प्रतिनियुक्ति पर महाकुंभ नगर आए थे।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, महाकुंभ में तबीयत खराब होने के कारण सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय की मौत हो गई। इस बारे में जानकारी सामने आई है कि 45 वर्षीय दारोगा अंजनी कुमार राय के पेट में दर्द था। दवा लेने के बाद उन्हें कुछ आराम हुआ, लेकिन बुधवार दोपहर दोबारा उनकी तबीयत बिगड़ गई। दर्द इतना बढ़ गया कि मौत हो गई।

प्रयागराज पुलिस ने तत्काल उनके परिजनों से संपर्क कर उनकी मौत की खबर दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक अंजनी राय मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले थे। वह गाजीपुर के बसुका गांव के मूल निवासी बताए जाते हैं। लेकिन वर्तमान में उनका परिवार गोरखपुर में रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में मातम का माहौल छा गया। पहले तो महाकुंभ में मची भगदड़ में उनकी मौत की अफवाह उड़ी, लेकिन बाद में संबंधित अधिकारी ने बताया कि उनकी मौत तबीयत खराब होने के कारण हुई है तो बात साफ हो गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH