जालौन। योगी सरकार के मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। अब एक बार फिर ओपी राजभर के बयानों से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है। उन्होंने शराब बंद को लेकर जालौन में एक बयान दिया है, जिसपर सियासी हलचल शुरू हो गया है।
यूपी सरकार के पंचायती राज और अल्पसंख्यक विभाग के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जालौन में कहा कि प्रदेश में अगर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सरकार बनेगी तो पूरे प्रदेश में शराब बंद करा दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने और कई सवालों का जवाब भी दिया।
आपको बता दें कि ओपी राजभर ने यह बयान जालौन में आयोजित शोषित वंचित समाज जोड़ो महारैली के अवसर पर बाराही देवी मेला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दिया है। उन्होंने इस सभा को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है।




