International

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आत्मघाती हमलावर ने बस को उड़ाया, 9 पुलिसकर्मियों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए एक बम ब्लास्ट में पुलिस के कम से कम नौ जवानों की मौत हो गई है और 13 घायल बताए जा रहे हैं। यह हमला बलूचिस्तान के बोलन में हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमला उस बस को निशाना बनाकर किया गया जिसमें पुलिस के जवान सफर कर रहे थे। बस जैसे ही एक छोटी पुलिया के पास पहुंची उसको बम से उड़ा दिया गया।

सीनियर पुलिस अधिकारी अब्दुल हई आमिर ने बताया कि आत्मघाती हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार था और उसने बस को पीछे से टक्कर मार दी।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, काछी के सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) महमूद नोटजई ने कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। बम निरोधक दस्ते और सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH