NationalSports

सुमित मलिक की ओलंपिक में खेलने की उम्मीद खत्म, लगा 2 साल का प्रतिबंध, अपील के लिए 7 दिन का समय

भारतीय पहलवान सुमित मलिक का ओलंपिक में खेलना अब मुश्किल होता जा रहा है। शुक्रवार को जब सुमित के बी नमुने की जांच की गई तो उसमे प्रतिबंधित पदार्थ मिलने के कारण उसे पॉजिटिव पाया गया और बाद में यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया। मलिक को फैसले के खिलाफ या फिर फैसले को मानने के लिए 2 सप्ताह का मौंका दिया गया है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारी ने बताया कि सुमित मलिक का बी नमूना भी पॉजिटिव आया है। सोफिया में विश्व ओलंपिक क्वालीफायर में डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद उन पर अस्थायी निलंबन लगाया गया था। उसी टूर्नामेंट में उन्होंने 125 किलोवर्ग में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। मामले की सुनवाई होने और फैसला आने में समय लगेगा और वह ओलंपिक नहीं जा सकेंगे।
यूडब्ल्यूडब्ल्यूए ने तीन जून से उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है। उनके पास जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय है। वह सुनवाई की मांग कर सकते हैं या सजा स्वीकार कर सकते हैं।’ उनके बी नमूने की 30 जून को हुई जांच में उसी प्रतिबंधित पदार्थ के अंश मिले हैं। राष्ट्रमंडल खेल 2018 के स्वर्ण पदक विजेता मलिक ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उसने दाहिने घुटने में दर्द के कारण दर्दनिवारक दवाएं ली थी। वहीं, मलिक के करीबी सूत्रों ने कहा कि वे जल्दी ही फैसला लेंगे और अपने वकील से बात कर रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH