Uttar Pradesh

लखनऊ के लुलु मॉल में सुंदरकांड पाठ रद्द, हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी नजरबंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में शुक्रवार देर रात धार्मिक कार्य करने पहुंचे 4 लोगों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि लखनऊ में धारा 144 पहले से ही लागू है। इसका उल्लंघन करने पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उधर, हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने शुक्रवार शाम सुंदरकांड का पाठ करने की घोषणा की थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया।

इसी बीच पुलिस ने बताया कि जिन चारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान कृष्णकुमार पाठक, गौरव गोस्वामी, सरोजनाथ योगी और अरशद अली के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि जब धारा 144 लगी हुई है, उसके बावजूद कुछ लोग इजाजत लिए बिना मॉल के अंदर धार्मिक कार्य करना चाहते हैं। इसलिए उन्हें गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदू महासभा के नेता ने शुक्रवार शाम करीब 6 बजे सुंदरकांड का पाठ करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद पुलिस अधिकारी और मॉल के मैनेजर शुक्रवार शाम उनके घर पहुंचे और सुंदरकांड पाठ को स्थगित करने की अपील की। तब हिंदू महासभा के नेता चतुर्वेदी ने 80 और 20 फीसदी कर्मचारी के सवाल को लेकर मॉल के जनरल मैनेजर ने कर्मचारियों की लिस्ट भी उन्हें सौंपी। हालांकि हिंदू महासभा के नेता इससे संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने लिस्ट की जांच कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मॉल में नमाज पढ़ने वालों पर भी कार्रवाई करने की मांग की।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH