Uttar Pradesh

यूपी के बहराइच में मदरसों का सर्वे कार्य हुआ पूरा, 793 में 491 मदरसे मिले गैर मान्यता प्राप्त

लखनऊ। यूपी के बहराइच में मदरसे के सर्वे का काम पूरा हो गया है जिले में इस सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है। पूरे जिले में कुल मदरसों की संख्या 793 है जिसमें 491 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त यानी अवैध रूप से चलते पाए गए है।

जिले में मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 302 है जिसमे से 11 मदरसे राज्य सरकार द्वारा अनुदानित है। आपको बता दे की मदरसों के सर्वे को लेकर बहराइच समेत पूरे उत्तरप्रदेश में सर्वे की रिपोर्ट योगी सरकार के आदेश पर 15 नवम्बर तक जानी है, जिसको लेकर बहराइच डिस्ट्रिक्ट माइनॉरिटी अफसर संजय मिश्रा ने बताया कि जनपद में कुल 302 मान्यता व 491 गैर मान्यता मदरसों का सर्वे किया गया है। मदरसों का सर्वे कर शासन को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH