SportsTop News

फॉर्म पर उठे सवालों के बीच सूर्यकुमार यादव का भरोसा बरकरार, बैटिंग स्टाइल बदलने से किया इनकार

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का हालिया अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है। पिछले चार मुकाबलों में उनके बल्ले से सिर्फ 34 रन निकले हैं, जिसके चलते उनके फॉर्म और आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने उनकी कप्तानी और टीम के प्रदर्शन को देखते हुए उन पर भरोसा कायम रखा है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपने फॉर्म को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि नेट्स में उनकी बल्लेबाजी अच्छी रही है और इसका असर जल्द ही मैचों में दिखाई देगा। मुंबई के इस आक्रामक बल्लेबाज ने साफ किया कि वह अपने खेल के अंदाज में किसी तरह का बदलाव करने के पक्ष में नहीं हैं।

सीरीज के पहले मैच से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान ने अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम की जरूरत के हिसाब से वह नंबर तीन या नंबर चार, दोनों स्थानों पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों पोजिशनों पर भारत के लिए खेलने का उन्हें अनुभव है। आंकड़ों के अनुसार नंबर चार पर उनका प्रदर्शन बेहतर रहा है, हालांकि नंबर तीन पर भी उनके आंकड़े संतोषजनक हैं।

खराब फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर सूर्यकुमार ने दो टूक कहा कि वह अपनी बैटिंग स्टाइल में कोई बदलाव नहीं करेंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि फिलहाल रन नहीं बन पा रहे हैं, लेकिन जिस शैली ने पिछले तीन-चार वर्षों में उन्हें सफलता दिलाई है, उसी पर वह भरोसा बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रदर्शन में सुधार नहीं होता है, तो वह और मेहनत करेंगे, अभ्यास बढ़ाएंगे और पहले से ज्यादा मजबूत होकर वापसी करेंगे।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन टी20 मैचों के लिए), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर) और रवि बिश्नोई शामिल हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH