मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थ एनिवर्सरी है। सोशल मीडिया पर सुशांत से जुड़ी यादों को लोग शेयर कर रहे हैं।
आज भी यकीन कर पाना मुश्किल है कि बॉलीवु़ड का चमकता हुआ सितारा अब हमारे बीच नहीं रहा। इस बात में कोई भी शक नहीं है कि अगर आज सिंह राजपूत होते तो बड़ी ही धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाते। बीते साल सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा फ्लैट में पूजा का आयोजन किया था।
दिवंगत अभिनेता सुशांत ने 14 जून 2020 को अपने घर में सुसाइड कर लिया था। सुशांत की मौत के बारे सुनकर पूरा देश हैरान रह गया था। सुशांत के परिवार और शुभचिंतकों का आरोप था कि ये सुसाइड नहीं मर्डर था।
सुशांत की मौत की जांच सीबीआई के हाथ में सौंपी गई है, लेकिन इतने दिनों बाद भी सीबीआई किसी नतीजे पर फिलहाल नहीं पहुंच पाई है।