Entertainment

स्वाति मालीवाल ने साजिद खान को बिग बॉस से निकलवाने के लिए लिखी सरकार को चिट्टी, सोशल मीडिया पर मिली रेप की धमकी

नई दिल्ली। दिल्ली कमिशन फॉर विमेन (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल को रेप की धमकी मिली है। स्वाति ने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी देकर कारवाई करने का अनुरोध किया है।

दरअसल, बीते दिनों स्वाति मालीवाल ने सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा था कि सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोपी साजिद खान के बिग बॉस 16 से बाहर किया जाए। अब स्वाति ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि ऐसा करने के बाद उन्हें रेप की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस को इस मामले में जानकारी दे दी है।

स्वाति ने ट्वीट किया है, जब से #SajidKhan को Big Boss से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। ज़ाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं। FIR दर्ज करें और जांच करें। जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें!

स्वाति ने ट्वीट के साथ स्क्रीनशॉट्स अटैच किए हैं। इनमें स्वाति के लिए आपत्तिजनक भाषा लिखी गई है। एक मैसेज में लिखा है कि बिग बॉस से निकलने के बाद साजिद खान तुम्हारा रेप कर देगा। स्वाति मालीवाल ने 10 अक्टूबर को ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उन्होंने अनुराग ठाकुर को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने लिखा था, साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने #MeToo मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे।

ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को Bigg Boss में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह ग़लत है। मैंने अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है कि साजिद खान को इस शो से हटवाएं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH