मुंबई। टी-सीरीज़ के को-ओनर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का निधन हो गया है। तीशा महज़ 21 साल की थीं और कैंसर से जूझ रहीं थीं। कैंसर के इलाज के लिए तिशा को मुंबई से जर्मनी ले जाया गया था लेकिन जर्मनी के एक अस्पताल में बीते दिन तिशा का निधन हो गया। इस खबर के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
टी-सीरीज़ के प्रवक्ता ने तिशा की मौत कंफर्म की है। साथ ही ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा है, “कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद कल निधन हो गया। यह परिवार के लिए कठिन समय है और हम अनुरोध करते हैं कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।” तीशा के निधन से परिवार में मातम का माहौल है। बता दें कि तिशा टीसीरीज के एमडी भूषण कुमार की कजिन थीं।
बता दें कि कृष्ण कुमार म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के दिवंगत फाउंडर और फिल्म निर्माता गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं। कृष्ण कुमार ने 90 के दशक में फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया था। कृष्ण कुमार ने आजा मेरी जान से बॉलीवुड में 1993 में डेब्यू किया था।