नई दिल्ली। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमें इससे पहले भी टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं। यानी जो भी आज जीतेगा वो वेस्टइंडीज के साथ दो बार यह ट्रॉफी जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, बेन स्टोक्स, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद।