SportsTop Newsमुख्य समाचार

टी-20 वर्ल्डकपः इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच के बाद ट्रेंड हुए भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जानिए ख़बर

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में भले ही टीम इंडिया जगह ना बना पाई हो, लेकिन बुधवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच के दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगे। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने कमेंटरी के दौरान एक खास बात के लिए धोनी का जिक्र किया, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज कराई।

मैच के दौरान कमेंटरी करते हुए साइमन डूल ने कहा, ‘जितना आगे तक आप मैच ले जाते हैं, जैसे द ग्रेट एमएस धोनी ने कहा है कि जब मैच में आप एक बल्लेबाज के तौर पर जितने आगे तक मैच ले जाते हैं, गेंदबाज पर उतना ही दबाव आ जाता है।’ डूल की कमेंटरी की यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और इसके बाद से ही धोनी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।

15 अगस्त 2020 को इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के बेस्ट फिनिशर में शामिल किया जाता है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई बार आखिरी मौके पर जीत दिलाई है। धोनी मैच को आखिरी तक खींचने में माहिर रहे हैं और ज्यादातर मौकों पर उन्होंने क्रीज पर टिके रहकर टीम को जीत तक पहुंचाया भी है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेरेल मिचेश भी क्रीज पर आखिरी तक टिके रहे और 47 गेंद पर 72 रनों की पारी खेल कीवी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

=>
=>
loading...