नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है। ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें साउथ अफ्रीका को हराने पर हैं। इसके बाद भारतीय टीम टी 20 वर्ल्ड कप के लिए 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी। भले ही जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं लेकिन टीम के हौसले बुलंद हैं।
6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया पहुँचने के बाद टीम इंडिया पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद टीम दो और अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ खेलने के लिए ब्रिस्बेन जाएंगे।
टी20 विश्व कप टीम के स्टैंडबाय सहित कम से कम पांच खिलाड़ियों के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का कोई अनुभव नहीं है। सूर्यकुमार यादव, हर्षल पटेल (जिन्होंने 2009 में अंडर-19 के साथ एक ट्रिप किया), अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा (जिन्होंने 2013 में अंडर-19 के साथ एक ट्रिप किया) और रवि बिश्नोई जैसे पांच क्रिकेटर हैं। इसलिए ये मैच उन्हें मेगा इवेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के अनुकूल बनाने में मदद करेंगे।
भारत टी20 विश्व कप टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
अतिरिक्त खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।