नई दिल्ली। तमिलनाडु के विरुधुनगर ने शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है। वही इस घटना में 14 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने विस्फोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब पटाखों को तैयार करने के लिए कुछ केमिकल्स को मिलाया जा रहा था। अग्निशमन सेवा कर्मियों के हवाले से शुरुआती खबर में विस्फोट में करीब 10 लोगों के घायल होने की बात कही गई है।
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा है- ”तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हुए हैं वे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए प्रशासन काम कर रहा है।