नई दिल्ली। तंजानिया की आर्थिक राजधानी डार एस सलाम में एक स्टेडियम में दिवंगत राष्ट्रपति जॉन मागुफुली की शोक सभा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां हुई भगदड़ में करीब 45 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 37 लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, यहां लोग बड़ी संख्या में उहुरु स्टेडियम में दिवंगत राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर को अंतिम बार देखने और शोक प्रकट करने के लिए एकत्र हुए थे।
रिपोर्ट के अनुसार, दार एस सलाम स्पेशल पुलिस जोन कमांडर, लाजारो मेम्बोसासा ने अपने एक बयान में कहा, “ये लोग अपराधी नहीं थे, वे अपने दिवंगत नेता के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए स्टेडियम गए थे। लेकिन, क्योंकि संख्या बहुत बड़ी थी, कुछ लोग उतावले हो गए और उन्होंने अनौपचारिक प्रवेश बिंदुओं का उपयोग करने का विकल्प चुना, जिससे इस तरह की समस्या हुई।”