लखनऊः हाल ही में अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आए तंजानिया के भाई-बहन की जोड़ी का जादू अभी लोगों पर से पूरी तरह से उतरा भी नहीं था कि उनका एक और वीडियो चर्चा में आ गया है। दरअसल, तंजानिया के कंटेंट क्रीएटर किली पॉल का एक वीडियो दोबारा इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। हाल ही में किली ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मशहूर फिल्म रईस के लोकप्रिय गाने जालिमा पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के सामने आते ही एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर इसपर जमकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और माहिरा खान की फिल्म रईस के गाने जालिमा को गाते हुए किली के इस वीडियो को अब तक 221k से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस वीडियो को बनाते समय किली बिना अटके या बिना किसी शब्द को भूले बड़ी ही आसानी से इस गाने को गुनगुनाते नजर आए।
इस गाने की अपनी वीडियो को शेयर करते हुए किली ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा “शाहरुख खान के मेरे पसंदीदा गीतों में से एक। मेरे सभी भारतीय लोगों का बहुत- बुहत धन्यवाद। आप सबका प्यार और समर्थन आसमान से परे है। आगे और भी बहुत आने वाले है, इसलिए आपके समर्थन और प्यार की जरूरत है।”
वहीं, नेटिजन्स भी किली के इस नए वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया, “आआह आपको हिंदी गाना गाते देख बेहद खुशी हुई। आपको भारत से ढेर सारा प्यार।” वहीं, एक यूजर ने लिखा, “बहुत अच्छा दोस्त।” एक अन्य यूजर ने किली से सवाल किया, क्या आपको हिंदी समझ आती है।
इससे पहले किली ने अपनी बहन नीमा के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी स्टारर फिल्म शेरशाह का गाना रातां लंबिया गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने उनकी काफी तारीफ भी की। इतना ही नहीं खुद अभिनेत्री कियारा आडवानी ने उनके इस वीडियो की प्रशंसा की थी।
वहीं, सॉन्ग जालिमा की बात करें तो यह साल 2017 में आई फिल्म रईस का एक गाना है। इस गीत को मशहूर गायक अरिजीत सिंह और गायिका हर्षदीप कौर ने गाया है। जबकि गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने तैयार किए हैं।