BusinessNationalScience & Tech.

कोरोना से कर्मचारी की मौत पर 60 साल तक परिवार को मिलेगा पूरा वेतन: टाटा स्टील

नई दिल्ली। टाटा स्टील ने एलान किया है कि अगर कर्मचारी की मौत कोरोना से हो जाती है तो उसके परिवार/नॉमिनी को अगले 60 साल तक सैलरी मिलती रहेगी। टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम लांच की है।

टाटा स्टील मैनेजमेंट ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी अपने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के तहत मदद करने की हरसंभव कोशिश कर रही है, अगर कोरोना की वजह से हमारे किसी कर्मचारी की मृत्यु होती है तो टाटा स्टील उसके परिवार वालों को अगले 60 सालों तक पूरी सैलरी देगी, इतनी नहीं, उसको वो सभी मेडिकल फायदे और हाउसिंग सुविधाएं भी जारी रहेंगी. कंपनी अपने कर्मचारियों के बच्चों की ग्रेजुएशन तक भारत में पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्चा भी उठाएगी

वहीं, टाटा स्टील के इस फैसले की हर तरफ तारीफ़ हो रही है। महामारी के इस दौर में जब जीवन का कोई भरोसा नहीं है, टाटा ने ये स्कीम लांच कर अपने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया है कि आपके बाद भी आपका परिवार सुरक्षित रहेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH