BusinessScience & Tech.

7 साल के बेटे ने गेम खेलने में उड़ाए लाखों, पिता को बेचनी पड़ी अपनी कार

स्मार्टफोन आज हम सबकी जीवनशैली का ऐसा अभिन्न हिस्सा बन चुका है जिससे अब कोई भी नही बच सकता चाहे वो बूढ़ा हो या जवान हर कोई इसके पीछे लगा हुआ है। लेकिन अगर इसी स्मार्टफोन की वजह से आपको अपनी जेब हल्की करनी पड़ जाए तो हमें सतर्क रहने की जरूरत है क्योकिं एक पिता को अपने बेटे को फोन देना भारी पड़ गया।

Apple iPhone पर मौजूद एक गेम खेलते-खेलते बच्चे ने पिता को लगभग सवा लाख रुपये का चूना लगा दिया। यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ. गेम के इन परचेज ऑप्शन का यूज करके उनके बेटे ने एक लाख से ज्यादा का ट्रांजेक्शन कर लिया।

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार 7 साल का बच्चा अपने पापा के आईफोन पर Dragons: Rise of Berk का फ्री वर्जन खेल रहा था। बच्चे ने लगभग 1,800 डॉलर (लगभग 1.3 लाख रुपये) का बिल गेम खेलते-खेलते बना दिया। हालांकि शिकायत दर्ज होने के बाद उन्हें 287 डॉलर का रिफंड दे दिया गया।

रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया है किस तरह बच्चे ने ऑथेंटिकेशन को बायपास किया। किस तरह इन ऐप खरीदारी के लिए ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ती है। इसके लिए अकाउंट पासवर्ड या बायोमेट्रिक का यूज किया जाता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH