नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के 44वें एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गूगल की साझेदारी वाले नए Jio Phone NEXT स्मार्टफोन को लॉन्च किया। AGM के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो दुनिया की सबसे सस्ती 4G सर्विस है।
Jio Phone NEXT फीचर स्मार्टफोन है जिसमें गूगल और जियो के ऐप्लिकेशन मिलेंगे। प्ले स्टोर भी मिलेगा जहां से यूजर्स ऐप डाउनलोड कर सकेंगे. JioPhone NEXT में वॅायस असिस्टेंट और लैंगवेज ट्रांस्लेशन का भी फीचर है।
जियो फोन नेक्स्ट 10 सितंबर से मार्केट में उपलब्ध होगा। जियोफोन अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा, सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि दुनिया में भी गूगल सीईओ सुदंर पिचाई ने भी इस इवेंट में वर्चुअस हिस्सा लिया। इस स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जो महंगे स्मार्टफोन में होते हैं। हालांकि फोन कैसा होगा, ये नहीं बताया गया है।