सैमसंग ने अपने एम सीरीज का नया फोन लॉच कर दिया है। इसे उन्होंने Samsung Galaxy M22 नाम दिया है। हाल ही में सैमसंग की लीक रिपोर्ट सामने आई थी। जिसमें कहा गया था कि जुलाई के पहले सप्ताह में Samsung Galaxy M22 भारत में लॉन्च होगा, वहीं अब सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टी करते हुए बताया है कि M22 की लॉन्चिंग भारतीय बाजार में 6 जुलाई को होगी। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी, फ्लिपकार्ट पर फोन का टीजर भी जारी हो गया है।
Galaxy F22 के साथ 6.4 इंच की सुपर एमोलेड एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसके अलावा सैमसंग के इस फोन में चार रियर कैमरे मिलेंगे। फोन को 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy M22 को 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्स का होगा। बता दें कि सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज के तहत लॉन्च होने वाला यह चौथा फोन होगा।