BusinessGadgetsScience & Tech.

OPPO ने महज तीन दिनों में भारत में बेच दिए 2300 करोड़ के स्मार्टफोन

नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने भारतीय बाजार में एफ-19 प्रो सीरीज के साथ केवल तीन दिनों में 2,300 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की है। ओप्पो एफ19 प्रो प्लस की कीमत 25,990 रुपये रखी गई है, जिसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की सुविधा है। दूसरी ओर, 8 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आने वाले ओप्पो एफ19 प्रो की कीमत 21,490 रुपये निर्धारित की गई है, जबकि 8 जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,490 रुपये है।

हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन की बिक्री ने अप्रत्याशित सफलता दर्ज की है। पिछले साल एफ-17 प्रो की लॉन्चिंग की तुलना में एफ-19 प्रो ने पहले दिन की बिक्री के मामले में 70 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हासिल की है। दो वेरिएंट्स एफ19 प्रो प्लस 5जी और एफ19 प्रो ने उपभोक्ताओं को खासतौर पर आकर्षित किया है।

ओप्पो इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी ने एक बयान में कहा, “2021 हमारे लिए एक ऐतिहासिक वर्ष साबित हो रहा है। अपने उपभोक्ताओं के विश्वास, ईमानदारी और प्यार के कारण, हम आने वाले महीनों और वर्षों में एक निरंतर गति निर्धारित करते रहेंगे। गति सब कुछ है।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH