City NewsTop NewsUttar Pradesh

लखनऊ: शिव मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या, पुलिस को लूट के इरादे से हत्या का शक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शिवपुर गांव में एक मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक पुजारी का नाम फकीरे दास है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मंदिर के घंटे, दानपत्र की रकम तेल और अनाज भी लूट ले गए। सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं पुलिस मामल की जांच पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि आशंका है कि पुजारी ने लूट के प्रयास का विरोध किया था और बदमाशों ने ईंट से हमला कर दिया। पुजारी पिछले कुछ सालों से मंदिर में अकेले रह रहे थे।

पुलिस ने कहा, पुजारी मूल रूप से सुल्तानपुर जिले के रहने वाले थे और हमने उनके परिवार से संपर्क किया है ताकि पता चल सके कि उनकी हत्या के पीछे कोई पुराना विवाद तो नहीं था। पुलिस ने कहा कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH