श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आतंकियों ने बुधवार शाम को डाउनटाउन के राजोरीकदल में ट्रैफिक पुलिस को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। जिसमें एक जवान घायल हो गया। हमलवारों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान शुरू किया गया है। उधर, घायल जवान का इलाज जारी है।
पुलवामा में दो आतंकी मारे गए
पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। इसमें जैश-ए-मोहम्मद का सरगना यासिर पारे भी शामिल है। दूसरे आतंकी की पहचान फुरकान के रूप में हुई है। वह लंबे समय से इलाके में सक्रिय था। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की सूचना के बाद मंगलवार देर रात इलाके में अभियान शुरू किया था।