EntertainmentTop Newsमुख्य समाचार

‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर फूट-फूटकर रोए दर्शक, 11 मार्च को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

लखनऊः निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की ऐतिहासिक घटना पर बनी है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज होनी है। रिलीज होने से पहले जम्मू में कश्मीरी पंडितों के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस फिल्म को देखकर दर्शक इतना भावुक हो गए कि अपनी सीटों पर खड़े होकर आंसू बहाने लगे। फिल्म के मेकर्स का दावा है कि इसकी कहानी कश्मीरी पंडितों के दर्द को लोगों के सामने लाएगी। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि 1990 में हुआ कश्मीरी नरसंहार भारतीय राजनीति का एक अहम और संवेदनशील मुद्दा है, इसलिए इसे पर्दे पर उतारना कोई आसान काम नहीं था।
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और फिल्म के कलाकार- पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और भाषा सुंबली के अलावा राजनेताओं, सेना के अधिकारियों सहित कई प्रभावशाली हस्तियां शामिल हुईं। इस अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी फिल्म में लीड रोल में हैं।
फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद वहां मौजूद दर्शकों से उनकी प्रतिक्रिया ली गई। फिल्म देखने के बाद दर्शक न सिर्फ इसकी कहानी से प्रेरित हुए बल्कि उन्होंने निर्देशक  की सराहना भी की। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दर्शकों के रिएक्शन के कुछ वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘टूटे हुए लोग बोलते नहीं उन्हें सिर्फ सुना जाता है।’

ये फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द के साथ-साथ उस दौर की राजनीति पर भी उठाती है। इससे पहले विवेक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत पर आधारित फिल्म द ताशकंद फाइल्स भी बना चुके हैं। द ताशकंद फाइल्स के बाद  वह फिर से रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म लेकर वापस आ गए हैं।
=>
=>
loading...