लखनऊ। सपा संरक्षक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंच गया है। उनके अंतिम दर्शन के लिए मौके पर जनसैलाब देखने को मिल रहा है। हर कोई नेताजी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता है। वहीं खबर है कि सीएम योगी भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुँच गए हैं।
मंगलवार दोपहर तीन बजे मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उससे पहले सैफई में मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए सैफई में तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रशासन तैयारियों में लगा है तो वही मुलायम सिंह के आवास के आसपास सुरक्षा का घेरा बढ़ा दिया गया है। मुलायम सिंह के आवास पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और उनके समर्थक पहुंच रहे हैं।