NationalTop News

आ गई नई वंदे भारत के किराए की पूरी ल‍िस्‍ट, इन रूट पर 30 स‍ितंबर से दौड़ेगी ट्रेन

नई दिल्ली। रेलवे की तरफ से 30 स‍ितंबर को सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन वंदे भारत के अपग्रेडेड वर्जन ‘वंदे भारत 2’ को लॉन्‍च करने की तैयार‍ियां चल रही हैं। नई वंदे भारत मौजूदा वंदे भारत से कई मामलों में अपग्रेड है। इस ट्रेन को 30 सितंबर को अहमदाबाद से हरी झंडी दिखाकर मुंबई के लि‍ए रवाना क‍िए जाने की उम्‍मीद है। हालांक‍ि इसको लेकर रेलवे की तरफ से कोई आध‍िकार‍िक बयान नहीं द‍िया गया है।

नई वंदे भारत के यात्री क‍िराये को लेकर काफी लोगों में उत्‍सुकता बनी हुई है। मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस में एग्‍जीक्‍यूट‍िव क्‍लॉस के ल‍िए यात्र‍ियों को 2,349 रुपये का बेस फेयर देना होगा। वहीं, चेयर कार के ल‍िए बेस फेयर 1,144 रुपये बताया जा रहा है। इसमें जीएसटी शाम‍िल नहीं है।

नई वंदे भारत मुंबई से अहमदाबाद के बीच दो स्‍टेशन पर रुकेगी। इससे देश के दो व‍ित्‍तीय शहरों के बीच के ट्रैवल टाइम में कमी आएगी। रेलवे की तरफ से ज‍िस क‍िराये को अंतिम रूप द‍िया गया है, उसमें वंदे भारत के यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों के मूल किराये का 1.4 गुना भुगतान करना होगा।

आपको बता दें कि देश में दो रूट पर वंदे भारत एक्‍सप्रेस चलती है। इसमें पहला रूट नई द‍िल्‍ली से कटरा और दूसरा नई द‍िल्‍ली से वाराणसी का है। नई वंदे भारत ट्रेन कम वजन के साथ आएंगी और मांग पर 32 इंच के एलसीडी टीवी पर वाई-फाई सामग्री चलाई जाएगी। ट्रेन कैटेलिटिक अल्ट्रा वायलेट एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम से भी लैस होगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH