Regional

बिलासपुर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 11, राहत-बचाव जारी

बिलासपुर (छत्तीसगढ़): बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जबकि 20 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। हादसा बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास लाल कदान इलाके में हुआ, जहां कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी आमने-सामने टकरा गईं।

जानकारी के मुताबिक, कोरबा पैसेंजर (MEMU) ट्रेन गेवरा से बिलासपुर की ओर जा रही थी, जबकि मालगाड़ी बिलासपुर से आ रही थी। किसी तकनीकी त्रुटि के कारण दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं और आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री कोच के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

रातभर चले राहत अभियान के बाद बुधवार सुबह ट्रैक की सफाई और मलबा हटाने का काम पूरा किया गया। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कोचों को ट्रैक से हटाया गया और अपलाइन को क्लियर कर दिया गया है। अब रेल यातायात बहाल करने की दिशा में काम तेजी से जारी है।

रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों के लिए ₹5 लाख, और सामान्य रूप से घायल यात्रियों के लिए ₹1 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही रेलवे ने यात्रियों और परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर संपर्क कर हादसे से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH