लखनऊ में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपना नाम और धर्म छिपाकर एक युवती को जाल में फसाया और फिर मुलाकात के बहाने बुलाकर युवती का यौन शोषण और अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी। जिसके बाद लड़की ने युवक लियाकत हुसैन के खिलाफ थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रविवार एक युवती ने सैदापुर मड़वांना गांव निवासी स्टूडियो संचालक लियाकत हुसैन पर प्रेमजाल में फंसाकर यौन शोषण करने, अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने, जान से मार डालने के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी लियाकत को 14 घंटे में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह है पूरी मामला
युवती का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व लियाकत अली उसे मिला जिसने अपना नाम साजन सिंह बताकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा कर उसका यौन शोषण कर अश्लील वीडियो बना लिया। जब युवती ने विरोध किया तो लियाकत ने उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने, तेजाब डालकर मार डालने की धमकी दी और उसका यौन शोषण करने लगा।
युवती ने जानकारी परिजनों को दी। रविवार दोपहर युवती ने माल थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया। इस संबंध में एसओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी को 14 घंटे में बसहरी पुल के पास दबोच लिया गया।