पंजाबः तरनतारन के गोइंदवाल साहिब में छह साल की बच्ची की हत्या की गुत्थी को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है। जांच में सामने आया है कि मां संदीप कौर ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्ची की हत्या की थी। दरअसल, बच्ची अपनी मां और उनके प्रेमी के संबंधों के बीच रोड़ा बनती जा रही थी। जिसकी वजह से उन्होंने उसे मार डालना ही सही समझा। इस वारदात में आरोपी महिला की बहन और उसके प्रेमी के दोस्त बलविंदर ने भी उसका साथ दिया।
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखते हुए बच्ची की मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके दोनों साथी फरार हो गए हैं। गोइंदवाल साहिब के एसएचओ केवल सिंह ने बताया कि 30 नवंबर को संदीप कौर ने बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पांच दिसंबर को बच्ची का शव रेत के ढेर से मिला था।
फोन कॉल की डिटेल खंगालते हुए पुलिस ने बच्ची की मां को हिरासत में लिया। इससे पहेल उसके प्रेमी को भी हिरासत में लेकर तफ्तीश की गई। जांच में ये बात सामने आई कि प्रेमी लवजीत और बच्ची की मां संदीप कौर के बीच नाजायज संबंध हैं। संदीप कौर पति से अलग रहते हुए प्रेमी को रात को अपने घर बुलाती थी।
लेकिन बच्ची उन दोनों के प्यार के बीच रोड़ा बनने लगी थी। जिसके बाद दोनों प्रेमी जोड़ी ने साजिश रची और लवजीत ने दोस्त बलविंदर सिंह काका के साथ मिलकर मासूम का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में बच्ची की मौसी भी शामिल थी। पुलिस का कहना है कि मासूम के साथ दुष्कर्म के बारे में अभी तक कोई सूचना पोस्टमार्टम बोर्ड ने नहीं दी है।