मुंबई। पांच मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 24वें दिन यानी संडे को 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है। वहीं, अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 225.22 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना रखी है और ये फिल्म शानदार कलेक्शन भी कर रही है।
वहीं, अगर इस फिल्म की बीते 23 दिनों की कमाई की बात करें तो ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 8.03 करोड़, दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, पांचवे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़ और 7वें दिन 12 करोड़, 8वें दिन 12.50 करोड़ और 9वें दिन 19.50 करोड़, 10वें दिन इस फिल्म ने 23 करोड़ और 11वें दिन 10 करोड़ और 12वें दिन 9.80 करोड़ और 13वें दिन 9 करोड़ 35 लाख रुपयों और 14 दिन फिल्म ने 6.50 करोड़, 15वें दिन 6 करोड़ और 16वें दिन 9 करोड़ और 17वें दिन 12 करोड़ और 18वें दिन 5.50 करोड़ और 19वें दिन 4 करोड़ और 20वें दिन 3.20 करोड़ और 21वें दिन इस फिल्म ने 3 करोड़, 22वें दिन 2.60 करोड़ रुपये और 23वें दिन इस फिल्म ने 3.50 करोड़ का कारोबार किया है।