Top NewsUttar Pradesh

प्रेमी ने प्रेमिका की करवाई हत्या, शव को खेत में दफनाया, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं से हत्या की खौफनाक वारदात सामने आ रही है। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कराकर उसके शव को दफन कर दिया है। इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर लिया है और प्रेमी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला डांसर 18 फरवरी से गायब थी और उसका प्रेमी लगातार महिला को पुलिस के साथ ढूंढने का नाटक करता रहा।

पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रेमी रिजवान की निशानदेही पर महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीते 28 फरवरी को बदायूं की सिविल लाइन थाना पुलिस में महिला डांसर मुस्कान के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। ये शिकायत उसके मामा ने दर्ज कराई थी। मुस्कान 18 फरवरी से लापता हो गई थी और उसके मामा और बहन लगातार ढूंढने का प्रयास कर रहे थे। मुस्कान के परिजनों ने FIR में आरोप लगाया गया की मुस्कान का कस्बा उझानी के रहने वाले प्रेमी/पति रिजवान ने अपहरण कर हत्या कर दी है।

पुलिस ने उझानी क्षेत्र के गांव अल्लापुर भोगी के रहने वाले रिजवान की निशानदेही पर डांसर मुस्कान का शव खेत से बरामद कर लिया। पुलिस ने रिजवान और उसके दो साथियों रामावतार और राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी रिजवान ने बताया कि- “उसकी मुस्कान से मुलाकात 4 वर्ष पहले हुई थी और हम दोनों के बीच नजदीकिया बढ़ गई। मुस्कान के माता-पिता का कई वर्ष पहले इन्तकाल हो गया था। मुस्कान के एक बेटा भी था जिसकी वजह से मुस्कान मुझ पर अपने साथ रहने का दबाव बनाने लगी, मैंने मुस्कान को प्रत्येक महीने दस हजार रुपये देना शुरु किया लेकिन वह इससे भी खुश नहीं थी तथा हर महीने चालीस हजार रुपये मांगने लगी और मुझे प्रताड़ित करने लगी। मैंने यह बात अपने साथी रामौतार को बताई। जिसके बाद मैने रामौतार और राधेश्याम के साथ मिलकर मुस्कान की हत्या कर दी और शव को गड्ढा कर दबा दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH