City NewsRegional

कुत्ते के भौंकने से था परेशान था शख्स, गोली मारकर की हत्या

बेंगलुरु। बेंगलुरू के मेडागोंडानहल्ली में रविवार को एक चौंकाने वाले मामले में एक व्यक्ति ने कुत्ते के भौंकने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। कुत्ते के मालिक हरीश ने आरोपी कृष्णप्पा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कुत्ते के मालिक हरीश का कहना है कि उसकी बहन ने उसका कुत्ता रॉकी उसे दिया था, जिसे उसने बहुत प्यार से पाला था। उसके कुत्ते ने किसी को परेशान नहीं किया था और न ही किसी को काटा था. गांव वालों के साथ भी वह अच्छी तरह रहता था।

कुत्ते के मालिक ने कहा कि गांव में सुअर पालन करने वाले कृष्णप्पा ने भी सात से आठ कुत्ते पाल रखे थे। हालांकि, कृष्णप्पा नाराज हो गया, क्योंकि हरीश कुत्ते रॉकी ने उन पर भौंकना शुरू कर दिया और उसने सूअरों का शिकार करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बंदूक से उसे गोली मार दी। उस समय कुत्ते ने भागने की कोशिश की, लेकिन कृष्णप्पा ने उसका पीछा किया और बाजरे के खेत में कई गोलियां मार दीं। हरीश का कहना है कि सात से आठ गोलियां लगने से रॉकी की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोप है कि कृष्णप्पा के पास दो-तीन बंदूकें हैं. लेकिन किसी भी बंदूक का लाइसेंस नहीं है। हरीश ने दशोहा सेवा ट्रस्ट ऑफ एनिमल्स एंड बर्ड्स से मदद मांगी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH