अलीगढ़। उप्र के अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र में रिक्शा चालक द्वारा एक महिला की गोद से बच्चे को छीनकर ले जाने मामला संज्ञान में आया है। महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर जा रही थी तभी पीछे से आ रहे रिक्शा चालक ने एक हाथ से बच्चे को छीन लिया और तेज कदमों के साथ आगे बढ़ने लगा।
महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की मदद से रिक्शा चालक को पकड़ा जा सका जिसके बाद पुलिस इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर रही है। बच्चे की मां रेशमा ने बताया कि मैं और मेरे पति हम सामान लेकर आ रहे थे। परचून की दुकान से यह गाड़ी पर आगे निकल गए मैं पैदल पैदल अपने बच्चे को लेकर आ रही थी। इस दौरान 2 मिनट के लिए लाइट चली गई।
इसी बीच पीछे से आकर मेरे लड़के को मेरी गोद में से छीनकर जबरदस्ती रिक्शे पर लेकर भाग गया। जब मैंने शोर मचाया है तब मोहल्ले वालों ने इसे पकड़ा है। बच्चे को किडनैप कर रहा था। अलीगढ़ सीओ सिटी अशोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि मोहल्ला मामूद नगर में एक रिक्शाचालक अपना रिक्शा लेकर जा रहा था तभी वहां से गुजर रही एक महिला के हाथ से बच्चे को छीनकर वह तेज कदमों के साथ आगे बढ़ा।
महिला चिल्लाई तो मोहल्ले के लोग आ गए एवं रिक्शे और बच्चे के साथ उसे वहीं पर पकड़ लिया। महिला द्वारा तहरीर दी जा रही है। तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर रिक्शाचाल की विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। सीओ ने बताया जो रिक्शावाला पकड़ा गया है वो नशे की हालत में भी है।