Top NewsUttar Pradesh

वाराणसी दालमंडी में 7वें मकान पर चल रहा हथौड़ा,150 पुलिसकर्मी तैनात, 3 मकान गिराए जाएंगे, फोर्स देखकर विरोध नहीं कर सके दुकानदार

रिपोर्ट दीपक चौबे वाराणसी

वाराणसी की दालमंडी गली के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पीडब्ल्यूडी की ओर से दिया गया अल्टीमेटम 5 जनवरी को खत्म हो चुका है। इसके बाद एडीएम सिटी, एसीपी और भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक अधिकारी दालमंडी पहुंचे हैं।

पहले चरण में 3 मकानों को गिराया जाना। इनमें से पहले मकान को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। दुकानदारों ने थोड़ा सा विरोध किया। लेकिन पुलिस और फोर्स देखकर कोई विरोध नहीं कर रहा है। इससे पहले नवंबर में 6 मकानों को ध्वस्त किया गया था। मौके पर तीन थानों की पुलिस के करीब 150 जवान तैनात हैं। पूरी गली में बैरिकेडिंग कर दी गई है। पीएसी और पैरामिलिट्री के करीब 100 जवान रिजर्व में रखे गए हैं। किसी भी तरह की भीड़ या विरोध की स्थिति से निपटने के लिए पूरे इलाके में कड़ी निगरानी की जा रही है।

प्रशासन का कहना है कि जिन लोगों ने अब तक अपनी रजिस्ट्री नहीं कराई है, उन्हें अब परेशानी उठानी पड़ेगी। दालमंडी में कुल 186 मकान चिन्हित हैं, जिनमें से अब तक सिर्फ 40 की रजिस्ट्री हुई है। नवंबर के बाद रुकी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अब दोबारा शुरू की जा रही है। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में चौड़ीकरण का काम आगे बढ़ाया जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH