स्पाइडरमैन सीरीज की फिल्में दूनिया भर में पसंद की जाती रही है। इसी के साथ ही इसी सीरीज की अगली फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सिनेमाई इतिहास में पहली बार हमारे पीटर पार्कर हीरो के रूप में बेनकाब होने जा रहा है और उनकी सुपरहीरो की पहचान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब होने जा रही है। सुपरहीरो टॉम हॉलैंड दुनिया के सामने अपने सुपरहीरो वाली पहचान को छुपाने में असफल होते नजर आए है।
जिसकी वजह से उनको अपनी निजी जिदंगी में कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर फाइनली सोनी पिक्चर एंटरटेनमेंट ने यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। जिसे देखने के बाद ये साफ-साफ जाहिर है कि फिल्म में इस बार कई राज खुलने जा रहे हैं।
स्पाइडर-मैनः नो वे होम में अपनी पहचान दुनिया के सामने आने के बाद टॉम हौलेड को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि अपनी पहचान के सामने आने के बाद से टॉम हॉलैंड जब डॉ स्ट्रेंज के पास मदद मांगने जाते है। तो किस तरह डॉ स्ट्रेंज उनकी मदद करते है और यह पैतरा कैसे उल्टा पड़ जाता है। यह इस फिल्म में दिखाया गया है।
टॉम हॉलैंड और जेंडाया स्टारर फिल्म स्पाइडरमैन: नो वे कमिंग होम में बेनेडिक्ट कंबरबैच डॉ स्ट्रेंज के रूप में, जैकब बैटलन नेड लीड्स के रूप में और मारिसा टोमेई आंटी मे की पावरफुल भूमिका में दिखाई देंगे। जॉन वाट्स द्वारा निर्देशित की गई यह लगातार तीसरी स्पाइडरमैन सीरीज है, इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
सोनी पिक्चर एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर साल 2021 में रिलीज होगी। सोनी पिक्चर्स की अगले साल 2022 में भी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर लीक हो गया था जिसके बाद उस ट्रेलर को सभी प्लेटफॉर्म से हटवाया गया था।